- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Nagaur
- Marwar mundava
- Various Events Were Organized In The City On Holi, Vatbevada Yatra Took Place In The City, Then Holi Was Sung In The Satyanarayan Temple, Holi Was Played With Flowers And Abir Gulal.
मारवाड़ मुंडवा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होली के अवसर पर मारवाड़ मूंडवा में परंपरागत आयोजन हुए। शहर में चारभुजा चौक से वटबेवड़ा यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित हुए। इस दौरान झांकियां भी निकाली गई। इस वटबेवड़ा यात्रा एक युवक को होली का दुल्हा बनाकर उसको घोड़ी पर बैठाया जाता है। इससे पहले दूल्हे का घी पीलाने की रस्म के साथ निकासी की रस्म पंडिज जगदीश मुंडेल और सुभाष कंदोई ने करवायी। वहीं दूल्हे के साथ बाराती के तौर पर नगरवासी भी शामिल हुए

युवक को होली का दुल्हा बनाकर घोड़ी पर बैठाया गया।
नगर में निकाली झांकियां
इस शोभायात्रा में वागीश्वरी विद्या मंदिर के छात्रों ने भगवान नृसिंह अवतार की जींवत झांकी का मंचन किया। वहीं ऊंट और घोड़े पर भी युवा सवार हुए। पूरे रास्ते में शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। पूरे रास्ते युवा अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। यह शोभायात्रा चारभुजा चौक, भट्टड़ों का चौक, पठार चौक, वैंकटेश मंदिर, नागौरी फलसा मोहल्लों से होती हुई वापस चारभुजा चौक तक पंहुची।

होली के पर्व पर नगर में झांकियां निकाली
सत्यनारायण मंदिर में हुआ फागोत्सव
यहां सत्यनारायण मंदिर में फागोत्सव का आयोजन हुआ। यहां शहर के गायक कलाकारों चंग वादकों के साथ नागौर से आये गायक कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। सत्यनारायण मंदिर में भगवान की सुन्दर सुन्दर होरियों का गायन हुआ। वहीं चंग की थाप पर युवा थिरकते नजर आए। स्थानीय गायक कलाकारों वासुदेव काकड़ा, प्रेमप्रकाश मिश्र, जगदीश बंग, भंवरलाल बंग, मनोज बंग ने एक से बढ़ कर एक होरियों का गायन किया। वहीं नागौर से आए आकाशवाणी कलाकार अजीत ओझा, नरेन्द्र पारीक, अविनाश जोशी श्रेयान्स सिंघवी ने भी एक से बढ़कर एक उम्मदा होलियों का गायन किया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, थानाधिकारी रिछपालसिंह सहित अनेक युवा मौजुद रहे। मंदिर परिसर में अबीर से तिलक लगाते हुए पुष्पों से होली खेली गई।
Source link
Recent Comments