बाड़मेर8 मिनट पहले
अनियंत्रित ट्रक हाईवे से 5 फीट नीचे सर्विस लाइट पर पलटा। बड़ा हादसा टला।
प्लास्टिक का सामान भरकर जोधपुर नेशनल हाईवे पर जा रहा ट्रक अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। सर्विस रोड पर गिर गया। गनीमत यह रही है कि उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। इससे बड़ा हादसा टल गया। घटना बाड़मेर जिले के कवास जीरों पांइट पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मदद के लिए वहां पहुंचे। लेकिन ट्रक ड्राइवर भी सुरक्षित बाहर निकल गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बाड़मेर से प्लास्टिक की प्लेट व अन्य सामान भरकर ट्रक पंजाब के लिए रवाना हुआ। बाड़मेर से करीब 25 किलोमीटर दूर कवास जीरों पांइट पहुंचने से पहले ही अचानक हाईवे पर गाय आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलट करीब 5 फीट नीचे चल रही सर्विस लाइन पर जाकर गिरा। सुबह होने के कारण सर्विस रोड पर ट्रैफिक नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। पलटने की जोर की आवाज सुनकर ग्रामीण ट्रक के पास मदद के लिए पहुंचे। लेकिन ट्रक से ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल गया था।
ड्राइवर के मुताबिक बाड़मेर से प्लास्टिक प्लेट्स भरकर पंबाब के लिए निकला था। बाड़मेर से पचपदरा फिर मेगा हाईवे से पंजाब जाना था लेकिन इससे पहले ही कवास के पास ट्रक गाय की वजह से अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रक लोड सामान को हटाकर ट्रक को सीधा खड़ा करवाने के लिए हाईड्रा मशीन को बुलवाया है।
Source link
Recent Comments