Sunday, March 26, 2023
spot_img

क्षेत्र के लोगों ने किया काम का विरोध:मेयर मंजू ने शुरू करवाया उम्मेदगंज कचरा ट्रांसफर स्टेशन का काम, महिलाएं हो गईं उग्र

कोटाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा में मंगलवार काे उम्मेदगंज में पुलिस की माैजूदगी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का काम शुरू करवाया। क्षेत्र के लाेगाें ने काम का विराेध किया। महिलाएं उग्र हाे गईं, कुछ ने ताे हाथ में पत्थर तक उठा लिए थे। इन्हें समझाया ।

लाेगाें का कहना है कि यहां कचरा डालने से वातावरण प्रदूषित हाेगा, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा। वहीं, मेयर ने समझाया कि सिर्फ कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है, यहां कचरा नहीं पड़ा रहेगा। टिपर के जरिए कचरा यहां आएगा और यहां से बड़े वाहनाें में ट्रेंचिंग ग्राउंड ले जाया जाएगा।

मेयर ने बताया कि उम्मेदगंज कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए नगर निगम ने 7.5 करोड़ रुपए स्वीकृत िकए हैं। ऐसे कचरा ट्रांसफर स्टेशन शहर में दाे जगह बनाए जा चुके हैं। निगम के अतिरिक्त आयुक्त गजेंद्रसिंह तथा मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा, सहायक अभियंता अजय बब्बर एवं अंशुल जौहरी थे। उधर, भास्कर से बातचीत में मेयर ने कहा कि लाेग विराेध करने आए थे। उन्हें समझा दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments