अजमेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा समन्वय समिति की बैठक में संभाग प्रभारी और अन्य पदाधिकारी।
घूसखाेरी मामले में एसीबी की गिरफ्त में फंसे भाजपा पार्षद वीरेंद्र वालिया काे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। रविवार काे समन्वय समिति की बैठक में इस बारे में सहमति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता की माैजूदगी में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियाें ने व्यक्त की। संभाग प्रभारी ने वालिया के निष्कासन की अनुशंसा प्रदेश मुख्यालय काे भेजी है। समन्वय समिति की बैठक में पार्टी के कार्यक्रमाें की जानकारी मेहता ने दी।
संभाग प्रभारी मेहता ने रविवार सुबह जयपुर राेड हाेटल केसी इन में भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियाें से बात की। इस माैके पर प्रधानमंत्री की मन की बात भी सुनी गई। मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी स्वच्छ छवि वाले और जिताऊ नेताओं काे ही उम्मीदवार बनाएगी। उन्हाेंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस बारे में निर्णय करेगा। बैठक में सांसद, विधायक, मेयर, शहर जिला अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। मेहता ने भाजपा कार्यालय पर भाजपा पार्षद दल की बैठक में पार्टी की आगामी याेजनाओं की जानकारी दी।
Source link
Recent Comments