अजमेरएक घंटा पहले
अजमेर जिले में होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए की जा रही नाकाबंदी।
अजमेर जिले में होली के पर्व को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई। पुलिस के जवानों के द्वारा संदिग्ध वाहनों रात में भी चेक किया गया। करीब 3000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। होली के दौरान गुब्बारे में कीचड़ या गंदा पानी भरकर राह चलते लोगों, महिलाओं या फिर बालिकाओं पर फेंकने वालों पर भी पुलिस की नजर है। अगर कोई इस तरह का कदम उठाता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
6 और 7 मार्च को होली का पर्व अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिले के नागरिकों को किसी तरह की समस्या ना हो इसे लेकर अजमेर एसपी चुनाराम जाट के द्वारा 3000 पुलिसकर्मी सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए गए हैं। 2 दिनों के लिए एसपी ने सभी जिले के अधिकारियों और जवानों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी है। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने लोगों से अपील की है कि होली का त्यौहार भाईचारे और खुशियों के साथ सौहादपूर्वक तरीके से मनाएं। नशे से दूर रहें और हुड़दंग नहीं मचाए।
इंटरनेशनल पुष्कर होली महोत्सव में भारी पुलिसबल तैनात
इंटरनेशनल पुष्कर होली महोत्सव के चौथे दिन रेतीले धोरों में देशी और विदेशी टूरिस्ट के द्वारा होली सुरक्षित और शांतिपूर्वक तरीके से खेलें, इसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 500 पुलिसकर्मी सहित अधिकारियों को पुष्कर होली फेस्टिवल में तैनात किया गया हैं।
सीसीटीवी कैमरे रखेंगे चालकों पर नजर
अभय कमांड सेंटर से सीसीटीवी से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो सीधे संबंधित थाने के थाना प्रभारी को सूचना दी जाएगी।
Source link
Recent Comments