Monday, March 27, 2023
spot_img

शातिर ठग को पकड़ने बाराती बनकर गई पुलिस:सरकारी नौकरी का झांसा देकर 6.50 लाख की थी ठगी


डूंगरपुर2 घंटे पहले

बाराती बनकर पहुंचे सागवाड़ा थाना पुलिस के जवानों ने 3 साल से फरार एक शातिर ठग को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

सागवाड़ा थाना पुलिस ने 3 साल से फरार एक शातिर ठग को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने पुलिस बाराती बनकर गई और शादी में आए आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की वारदातें कबूल कर ली हैं।

सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया की शैलेश कुमार (39) पुत्र देवीलाल कलाल निवासी कोकापुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। शैलेश ने बताया कि सागवाड़ा में कॉल सेंटर खोलने के नाम पर आरोपी महेंद्र पुत्र रतनजी मोदी तेली निवासी जोगीवाड़ा ने 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। वहीं, सागवाड़ा निवासी हकीमुद्दीन फिरंगी को उसके बेटे को सरकारी नौकरी पर लगाने का झांसा देकर 3 लाख, कुबेरलाल पाटीदार निवासी पटेलवाड़ा को उसके पुत्र को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर 1 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस आरोपी महेंद्र मोदी तेली की तीन साल से तलाश कर रही थी।

थानाधिकारी हिमांशु सिंह, एसआई लक्ष्मणलाल, मणिलाल, मीणा कुमारी, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह ओर साइबर सेल से हेमेंद्र सिंह की टीम छानबीन में जुट गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी महेंद्र अपने रिश्तेदार की शादी में तालोरा गांव आया है। इस पर पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र सिंह सादे कपड़ों में बाराती बनकर गया। शादी में आए आरोपी की फोटो से पहचान की। इसके बाद पुलिस की टीम आ गई और आरोपी महेंद्र को शादी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महेंद्र मोदी ने सागवाड़ा में सुदर्शन न्यूज नाम से ऑफिस खोला था। आरोपी अपने आप को बड़ा पत्रकार और राजनेता बताकर लोगों का विश्वास जीत लेता था। लोगों को कलेक्टर ऑफिस में भी नौकरी लगाने के नाम पर एडवांस में रुपए ले लेता था। आरोपी महेंद्र सागवाड़ा के अलावा उदयपुर और गुजरात में भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments