Friday, March 24, 2023
spot_img

चीफ इंजीनियर से मिलेंगे किसान संगठनों के प्रतिनिधि:गेहूं की फसल के लिए 28 मार्च तक पानी देने की मांग

हनुमानगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिंचाई विभाग के ऑफिस स्थित भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन के ऑफिस में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई।

हनुमानगढ़ में किसान संगठनों की ओर से गेहूं पकाव के लिए 28 मार्च तक भाखड़ा नहर से पानी चलाने की मांग की जा रही है। भाखड़ा में प्रस्तावित बंदी के समय को कम करवाने या बंदी नहीं लेने के बारे में बात करने के लिए 10 मार्च को किसान संगठनों के प्रतिनिधि सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात करेंगे। यह निर्णय सोमवार को सिंचाई विभाग के ऑफिस स्थित भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन के ऑफिस में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में लिया गया। बैठक में किसान मोर्चा के सदस्य, बीके अध्यक्ष व वितरिका अध्यक्ष मौजूद रहे।

भाखड़ा किसान संगठन संयोजक रायसिंह जाखड़ ने कहा कि भाखड़ा में लगातार 3-4 सालों से बंदी ली जा रही है। इस बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि बंदी से पहले बिजाई के लिए भाखड़ा के किसानों को पानी जरूर दें। गेहूं की फसल को भी एक पानी और दिया जाए। 28 मार्च तक पानी चलाया जाए ताकि गेहूं की फसल पक सके। उसके बाद पूर्णतया क्लोजर आने पर अप्रेल के अंत और 15 मई से पहले तक पूरी भाखड़ा को एक या दो पानी दिया जाए तो उससे किसान नरमा की बिजाई कर सकेंगे।

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशमसिंह ने कहा कि किसानों में नहरबंदी को लेकर संशय की स्थिति है। इसको लेकर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के सदस्य जंक्शन स्थित सिंचाई विभाग के ऑफिस में एकत्रित हुए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को एक संयुक्त बैठक रखी जाएगी। इसमें भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन, बीके अध्यक्ष, वितरिका चेयरमैन सहित मोर्चा के सदस्य मौजूद रहेंगे और वर्तमान में बंदी को लेकर बनी हुई असमंजस की स्थिति को मुख्य अभियंता से बात कर दूर किया जाएगा। रेशम सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से भाखड़ा में जो बंदी ली जा रही है, उसको लेकर अधिकारी कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जो बात अधिकारियों से बात कर तय की जाएगी, वही पूरी करवाएगी, अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments