उदयपुर13 मिनट पहले
राजस्व मंत्री और उदयपुर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमने पारदर्शी तरीके से उद्योगपतियों के लिए इनवेस्ट पॉलिसी बनाई, जिसमें टाटा, बिडला, अंबानी, मित्तल हो या अडानी। कोई भी इनवेस्ट कर सकता है।
राजस्व मंत्री और उदयपुर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमने पारदर्शी तरीके से उद्योगपतियों के लिए इनवेस्ट पॉलिसी बनाई, जिसमें टाटा, बिडला, अंबानी, मित्तल हो या अडानी। कोई भी इनवेस्ट कर सकता है। हम किसी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने की पॉलिसी नहीं बनाते। ये काम केन्द्र की मोदी सरकार करती है, जिन्होंने अडानी को व्यक्तिगत रूप से हर क्षेत्र में लाभ पहुंचाने का काम किया। जाट गुरुवार को उदयपुर दौरे पर थे।
उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा राजस्थान में करीब 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा के सवाल पर मीडिया को जबाव दे रहे थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि पिछली बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरीजा व्यास जीत के किनारे पर ही थीं, इस बार भी अच्छी तैयारी करेंगे।
महंगाई-बेरोजगारी पर पर्दा डाल ध्यान भटका रही मोदी सरकार: जाट
प्रभारी मंत्री जाट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर पर्दा डालकर ध्यान भटका रही है। चुनिंदा लोगों के लिए फायदा देने वाली पॉलिसी बनाकर पीएम ने मदद की। हर सेक्टर ऐसे लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने विदेशों से काला धन लाने और लोगों के खाते में 15-15 लाख पहुंचाने का वादा किया था, वो पूरा नहीं हुआ। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अडानी-अंबानी को रक्षा सौंदे से संबंधित काम सौपा गया
मोदी सरकार द्वारा इजराइल यात्रा के दौरान रक्षा सौदे को लेकर एक मीटिंग की थी। जिसमें कई कम्पनी ने भाग लिया था। इसमें रक्षा सौदों में अनुभव नहीं रखने वाली अडानी और अनिल अंबानी ग्रुप को काम दिया गया। जनता सवाल पूछ रही है और हमारे सांसद भी पूछ रहे हैं लेकिन जबाव नहीं मिल रहा।
Source link
Recent Comments