धौलपुरएक मिनट पहले
2019 में हाईवे पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों के किडनैप के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
2019 में हाईवे पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों के किडनैप के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसटी प्रभारी घनश्याम चाहर ने कॉन्स्टेबल वासुदेव शर्मा और धर्मेंद्र की मदद से गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 4 साल से फरार चल रहे आरोपी नरेश गुर्जर (35) पुत्र सुल्तान सिंह निवासी पिपरई मुरैना मध्य प्रदेश पर एसपी धौलपुर द्वारा 2 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
डीएसटी प्रभारी प्रभारी घनश्याम चाहर ने बताया कि मारपीट और किडनैप के आरोपी नरेश गुर्जर को रविवार देर रात को जंगजीत हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिस पर 8 अक्टूबर 2019 को हाईवे पर गश्त कर रहे दो कॉन्स्टेबल का किडनैप कर उनकी मारपीट करने का मामला दर्ज था। कोतवाली थाने में दर्ज मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि 8 अक्टूबर 2019 को चंबल नदी के पुल पर राजस्थान की सीमा में अवैध चंबल बजरी के ट्रक की निकासी को रोकने के लिए कॉन्स्टेबल विजयपाल और हरिओम बाइक से गश्त कर रहे थे।
आरोपी नरेश गुर्जर एक दर्जन बजरी माफियाओं के साथ दोनों कॉन्स्टेबल का किडनैप कर ले गए, जिस मामले में 9 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी 2 हजार रुपए के इनामी नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Source link
Recent Comments