Monday, March 27, 2023
spot_img

उदयपुर में चलेगा ‘सेव अ लाइफ’ अभियान:संभागीय आयुक्त बोले-जन अभियान के माध्यम से रूके सड़क दुर्घटनाएं, शहर से सटे हाईवे पर भी चलेगी जागरूकता गतिविधि

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Divisional Commissioner Said Road Accidents Stopped Through Public Campaign, Awareness Activity Will Also Run On The Highway Adjacent To The City

उदयपुर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उदयपुर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दृष्टि से जिला प्रशासन, इकॉन ग्रुप उदयपुर और पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से ‘सेव अ लाइफ’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

उदयपुर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की दृष्टि से जिला प्रशासन, इकॉन ग्रुप उदयपुर और पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मार्च से ‘सेव अ लाइफ’ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में इस अभियान की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीएसआर के तहत अभियान चलाने वाली प्रमुख संस्था इकॉन ग्रुप के साथ पुलिस, परिवहन, शिक्षा, उच्च शिक्षा और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

होली से पहले पहुंचे सड़क दुर्घटना रोकने का संदेश: संभागीय आयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान सही मायनों में जन अभियान बने, इसके लिए सभी को समर्पित ढंग से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि होली पर्व से पहले इस अभियान को चलाने का भी यही मकसद है कि अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से गांव-गांव तक अच्छा संदेश जाए। उन्होंने प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों तक सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को पहुंचावें ताकि अभिभावकों पर इसका प्रभावी असर हो। उन्होंने ऑडियो जिंगल और विडियो के माध्यम से अभियान का संदेश पहुंचाने की बात कही।

हाईवे पर जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश: कलक्टर इस दौरान कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि ‘सेव अ लाइफ’ अभियान की गतिविधियां शहर में चलाने के साथ-साथ शहर से सटे उन हाईवे पर भी चलाई जाए जहां पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने हाइवे को जोड़ने वाली छोटी सड़कों और इसके आसपास रहने वाले निवासियों को इस अभियान के तहत जागरूक करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से युवाओं को वाहन चलाने के प्रावधानों के बारे में बताया जाए और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाए।

1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में मुख्य रूप से लेन मेनेजमेंट, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए हॉर्डिंग, पोस्टर, ऑडियो-विडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार जागरूक वाहन चालकों का सम्मान तथा स्कूल-कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटनाग्रस्त होने पर सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने, रक्तदान शिविरों के आयोजनों के साथ ही सोशल मीडिया पर सघन अभियान चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments