कोटा19 मिनट पहले
कोटा में स्काउटस चलाएगा देहदान के लिए जागरूकता अभियान
कोटा में स्काउट गाइड जागरूकता अभियान चलाएंगे जिसमें देहदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने के लिए काम किया जाएगा। कोटा लायंस क्लब नॉर्थ चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष वरुण रस्सेवट ने बताया कि देहदान अंगदान जागरूकता पार्क में स्काउट एंड गाइड सीओ प्रदीप चितौड़ा व लायंस अध्यक्ष वरुण रस्सेवट के नेतृत्व में सौ से ज्यादा स्काउट एवं गाइड ने देहदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान स्काउट एवं गाइड ने देहदान के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा समाज में फैली देहदान को लेकर कुरूतियों को दूर करने का भी संकल्प लिया। रस्सेवट ने बताया कि लोगों में देहदान को लेकर गलत धारणाएं है जिसके चलते वे अपना या परिजनों का देहदान नहीं करवाते। ग्रामीण इलाकों में तो इसे पाप माना जाता है कि अगर किसी की मौत हो जाए तो उसका अंतिम संस्कार करना जरूरी है, बॉडी अस्पताल में दान नहीं दी जाती। लोगों का यह मानना है कि अगर बॉडी अस्पताल में दी और अन्तिम संस्कार नही किया तो अंतिम क्रिया पूरी नही होती। इसके चलते कम संख्या में मेडिकल कॉलेजों में बॉडी मिल पाती है। जबकि मेडिकल शिक्षा के लिए देह दान जरूरी है।
यह अपने आप में बड़ा काम है और सैकड़ों लोगों की बीमारियों को ठीक करने के लिए योगदान होता है। मेडिकल स्टूडेंट्स को शरीर के फंक्शन और प्रैक्टिकल के लिए बॉडी की जरूरत होती है। ऐसे में स्काउट लोगों के बीच जाकर उन्हें देहदान के लिए प्रेरित करेंगे। जागरूकता अभियान के तहत इनमें फैली गलत धारणाओं को दूर किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा देहदान हो सके।
Source link
Recent Comments