पालीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पाली के चेंडा गांव में होली स्नेह मिलन समारोह में मौजूद भाजपाई और ग्रामीण।
रोहट क्षेत्र के चेण्डा गांव में आंजणा पटेल भवन परिसर में भाजपा का फागोत्सव होली स्नेह मिलन आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने एक-दूजे से रामा-सामा किया और गले मिल एक-दूसरे को होली की शुभकामना दी। इस दौरान गुलाल और फूलों से होली भी खेली। शंकरलाल पटेल, जिला परिषद सदस्य हरीशभाई चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद पी.पी. चौधरी, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, प्रधान मोहनी देवी, पुखराज, भाजपा जिला सह संयोजक पायल पटेल, हरिभाई पटेल, सोहनलाल आंजणा, सरपंच भगाराम, पीराराम, जिला मंत्री देदाराम, रमेश, ओमाराम, सुरेश पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments