Sunday, March 26, 2023
spot_img

स्टूडेंट को अपराधियों से दूर रहने की दी सलाह:पुलिस ने स्कूल में जाकर की समझाइश, फॉलो नहीं करने की अपील


धौलपुर15 मिनट पहले

सरमथुरा पुलिस ने गुरुवार को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव में स्टूडेंट को सोशल मीडिया पर अपराधियों से दूर रहने के बारे में समझाया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर और दूसरे किस्म के बदमाशों को फॉलो कर रहे युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन गार्जियन शुरू किया है। इसके तहत पुलिस लगातार बदमाशों से प्रेरित युवाओं को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देकर अपराधियों से दूर रहने की सलाह दे रही है।

सरमथुरा पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर और बदमाशों को लेकर दिए गए प्रशिक्षण में पुलिस ने छात्र-छात्राओं से बदमाशों को फॉलो नहीं करने की अपील की। शिविर के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली वीडियो और उनके प्रचार प्रसार को रोकने की सलाह दी।

थाना प्रभारी में सोशल मीडिया पर एक्टिव बदमाशों से दूर रहने की सलाह देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सूचना पुलिस तक देने की अपील भी की। प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के गुर सिखाए। शिविर में मौजूद स्कूल के अध्यापकों को भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख युवाओं को सही मार्ग दिखाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के साथ स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments