अजमेर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गिरफ्तार आरोपी।
सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो पोस्ट करने व लोगों में भय पैदा करने के मामले में बिजयनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सूर्या गैंग को फोलो करता है और लोगों को डराते धमकाते मिला।

हथियार सहित आरोपी ने फोटो पोस्ट की।
बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि समाज में भय व्याप्त करने, सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर असामाजिक तत्वों को बढावा देने व सोशल मिडिया पर हथियार सहित फोटो डालने वालों पर नजर रखी जा रही थी। 17 फरवरी को खरवा में हुई फायरिंग की घटना में शामिल सुर्या गैंग के सदस्यों व घटना में शामिल लोगों का पता करने व सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर असामाजिक तत्वों को बढावा देने वाले तत्वों की तलाश के लिए पुलिस टीम राजदरबार कॉलोनी के सामने पहुंची। वहां एक व्यक्ति अपने आप को सूर्या गैंग का सदस्य बताते डराता व धमकाता हुआ मिला। ऐसे में आरोपी चौसला निवासी लक्ष्मण पुत्र सुखदेव गुर्जर (26) को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी सूर्या गैंग को फोलो करता है और हथियार सहित फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
पढे़ं ये खबर…
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले फायरिंग:स्वागत के लिए खड़े थे BJP कार्यकर्ता, मची भगदड़

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहुंचने से 15 मिनट पहले स्वागत स्थल के पास फायरिंग हो गई। स्वागत में खड़े BJP कार्यकर्ताओं में दहशत फैल गई। फायरिंग के वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन फायर करने वाला फरार हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे अजमेर के खरवा की है। घटना के बाद राजे का काफिला मांगलियावास से ब्यावर की ओर निकल गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Source link
Recent Comments