कोटाएक घंटा पहले
कोटा में म्यूजिम चोरी में अंतर्राजीय गिरोह की आशंका
गढ़ पैलेस के म्यूजिम से एंटिक आयटम चोरी करने वाले बदमाशों का लिंक अंतर्राजीय गिरोह से होने की आंशका भी जताई जा रही है। चोर गढ़ पैलेस में चोरी के बाद बाइक पर लिफ्ट लेकर कोटा के स्टेशन तक पहुंचे। पुलिस के पास एक सीसीटीवी आया है, जिसमें वह गढ़ पैलेस के पास एक बाइक से लिफ्ट लेते नजर आ रहे है।
फुटेज में उनके पास बैग दिख रहे हैं। पुलिस की एक टीम अब दिल्ली गई है। रविवार रात को दो चोरों ने गढ़ पैलेस के राव माधो सिंह म्यूजियम में घुसकर दो शोकेस में से चांदी के करीब 34 आयटम चुरा लिए थे। चोरो ने वही आयटम चुराए जो एंटिक हैं। बाकी दूसरे आइटम को हाथ नहीं लगाया ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चोरों को एंटीक आइटम की जानकारी थी। पुलिस ने तीन-चार दिन के सीसीटीवी खंगाले हैं। उनमें आरोपी नजर आ रहे है।
हालांकि मामले में अब तक पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन यह बात सामने आ रही है कि यह बडे़ गिरोह का काम हो सकता है। आरोपियों के दिल्ली पहुंचने के कुछ इनपुट पर पुलिस टीम वहां जाकर तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से बाहर भी निकल सकते है। ऐसे में पुलिस को दिल्ली में उन्हें पकड़ने का भी चैलेंज है। कई टीमें बाहर भेजी गई हैं।
Source link
Recent Comments