बारां41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले की छबड़ा थाना पुलिस ने रेप के मामले में दो साल से फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
जिले की छबड़ा थाना पुलिस ने रेप के मामले में दो साल से फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को झालावाड़ के उन्हेल से दबोचा।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान तथा पुलिस की ओर से एक साल से अधिक लम्बित प्रकरणों के निस्तारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन के निर्देशन व डीएसपी पूजा नागर के नेतृत्व में छबड़ा सीआई राजेश कुमार की टीम ने कड़ी मशक्क्त कर रेप के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी झालावाड़ के उन्हेल निवासी अमृतलाल पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में छबड़ा सीआई राजेश कुमार, एएसआई मुसदीलाल, साइबर सेल प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, असफाक हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, कॉन्स्टेबल सोमत, कजोड़, सुभाष आदि शामिल रहे।
Source link
Recent Comments