Monday, March 27, 2023
spot_img

हत्याकांड में शामिल आरोपियों ने मांगी थी रंगदारी:ज्योतिषि से रंगदारी मांगने के मामले में जयपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीगंगानगर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

शहर के अशोक नगर इलाके में रहने वाले ऑनलाइन ज्योतिष का काम करने वाले एक व्यक्ति से करीब एक पखवाड़े पहले दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी वारदात के बाद से जयपुर में थे। उनकी मोबाइल लॉकेशन जयपुर में आने पर पुलिस ने दोनों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और पीड़ित दोनों ऑनलाइन एस्ट्रॉलोजी के काम से जुड़े हैं । इससे दोनों में कॉम्पिटीशन की भावना थी और दोनों में पुरानी रंजिश भी थी। ऐसे में आरोपी ने बदमाशों की मदद लेकर पीड़ित से दस लाख रुपए की रंगादारी मांगी। जिन बदमाशों से मदद मांगी गई वे हत्या के एक मामले में शामिल रहे हैं और चार साल से जेल में थे। पिछले दिनों जमानत पर रिहा हुए हैं।
यह था मामला
करीब एक पखवाड़े पहले 23 फरवरी को अशोक नगर बी के रहने वाले एस्ट्रॉलोजर लविश छाबड़ा के मोबाइल फोन पर एक युवक ने खुद को मोहरसिंह चौक का भानु बताते हुए छाबड़ा से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। ऐसा नहीं करने पर घर से निकलते ही गोली मार देने की बात कही गई थी। इसके बाद 24 फरवरी को एक बार फिर उसे धमकी मिली। इस पर उसने 27 फरवरी को जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर एसएचओ नरेश निर्वाण की देखरेख में टीम गठित कर जांच एसअई चंद्रभान को दी गई।
आरोपी का मामले में शामिल होना आया सामने
पुलिस ने तकनीक की मदद से जब मामले के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो इसमें अशोक नगर निवासी नितिन उर्फ नन्नू पुत्र राजेश कुमार के शामिल होने की बात सामने आई। इस पर नन्नू की तलाश शुरू की गई। नन्नू के ऑनलाइन एस्ट्रॉलोजी का काम करने और इसे लेकर नन्नू और लविश में कॉम्पीटिशन होने और दोनों में आपसी रंजिश की बात सामने आई। जांच में सामने आया कि नन्नू ने ही आयुष चौधरी हत्याकांड में शामिल रहे आरोपी भवानीसिंह उर्फ भानु तथा राहुल नायक के जरिए लविश को धमकी दिलवाकर दस लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी।
जयपुर में मिली मोबाइल लॉकेशन
आरोपी नितिन उर्फ नन्नू तथा राहुल नायक की लॉकेशन जयपुर में मिलने पर पुलिस ने तलाश तेज की और दोनों को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल पुत्र खुमनाराम शहर की भगतसिंह कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी भवानीसिंह उर्फ भानु तथा राहुल नायक आयुष चौधरी हत्याकांड में चार साल जेल में रहने के बाद पिछले साल जमानत पर रिहा हुए थे। अभी आरोपी भवानीसिंह उर्फ भानु की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments