सिरोहीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत कलदरी के पंचायत भवन की बाउंड्री का निर्माण कार्य रुकवाने पर सरपंच ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ग्राम पंचायत कलदरी के पंचायत भवन की बाउंड्री का निर्माण कार्य दबंगों ने रुकवा दिया। सरपंच की रिपोर्ट पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ बुधवार शाम को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पालड़ीएम पुलिस थाने में ग्राम पंचायत कलदरी सरपंच कमूरी देवी पत्नी थावरा राम गरासिया ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पंचायत कलदरी में पंचायत भवन और पंचायत भवन की बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए रामाराम पुत्र देवा गरासिया, गणेशाराम पुत्र रामाजी गरासिया, लालाराम पुत्र वीरमा, सीताराम पुत्र गणेशाराम और वरजू पत्नी गणेशाराम एक राय होकर निर्माण कार्य स्थल पर आए और राज कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी कार्य को रुकवा दिया।
कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों से झगड़ा किया और गाली-गलौज करते हुए कार्य को बाधित किया। तत्पश्चात मजदूरों ने सरपंच पति थावरा के रोकने का प्रयास करने पर सभी ने एक राय होकर उसे जान से मारने की कोशिश की और उसका मोबाइल छीनकर ले गए। पालड़ी एम पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में नामजद मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। सरपंच ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उक्त आरोपी 2 वर्ष से लगातार बार-बार राजकार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह को सौंपी है।
Source link
Recent Comments