अजमेर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वित्तीय विभाग राजस्थान सरकार ने कुल 20 पदाें पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है।
एमडीएसयू में शिक्षकाें के टाेटा खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने 20 पदाें पर भर्ती की स्वीकृति जारी की है। यह सभी पद रिक्त हुए असिस्टेंट प्राेफेसर और एसाेसिएट प्राेफेसर के हैं। इन पदाें के लिए वेतन, भत्ते और अन्य खर्च यूनिवर्सिटी ही देगी। जितनी तादाद में पद रिक्त हैं उन सभी पर ही भर्ती की दरकार है।
यूनिवर्सिटी में काफी लंबे समय बाद इतने पदाें पर भर्ती की मंजूरी मिली है, लेकिन इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन इन पदाें के लिए अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं कर पाया है। राज्य सरकार ने 10 मार्च काे ही यह मंजूरी जारी कर दी थी। यानी आठ दिन गुजरने के बाद भी इस मंजूरी काे लेकर काेई हलचल फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
एमडीएसयू में कभी 48 शिक्षक हुआ करते थे। यहां 10 प्राेफेसर, 21 एसाेसिएट प्राेफेसर और 17 असिस्टेंट प्राेफेसर के पद स्वीकृत हैं। लेकिन वर्तमान 2 एसाेसिएट प्राेफेसर और 12 प्राेफेसर हैं। हालांकि यह सभी कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमाेट हुए हैं। कागजाें में ताे 11 असिस्टेंट, 1 एसाेसिएट और 2 प्राेफेसर ही बताए गए हैं। एमडीएसयू में फिलहाल रिक्त पदाें की तादाद में 6 असिस्टेंट, 20 एसाेसिएट और 8 प्राेफेसर के पद शामिल हैं। इनके आधार पर ही वित्तीय विभाग राजस्थान सरकार ने कुल 20 पदाें पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है। जिसमें 6 असिस्टेंट प्राेफेसर और 14 एसाेसिएट प्राेफेसर शामिल हैं।
Source link
Recent Comments