सिरोही35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने घर से युवक के साथ भागी नाबालिक को 24 घंटे में डिटेन कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। आरोपी ने पहले नाबालिग लड़की को मोबाइल दिलाया, उसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर ले गया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक लड़की के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अहमदाबाद से नाबालिग को डिटेन कर लिया है।
कोतवाली थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके घर पर उसकी पत्नी और 17 साल की बेटी थी। रविवार शाम को नाबालिग बिना किसी को बताए घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बाद में परिजनों को जानकारी मिली कि मकरोड़ा गांव का निवासी विवेक पुत्र पमाराम मेघवाल उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। लड़के ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर मोबाइल दिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच में हेड कॉन्स्टेबल शेराराम को सौंपी।
जांच के दौरान हेड कॉन्स्टेबल शेरा राम को पता लगा कि लड़की को भगाने वाला युवक उसे लेकर अहमदाबाद गया है। पीछा करने पर पुलिस को नाबालिक लड़की मिल गई। आरोपी को इस बात का पता चलने पर वह मौके से फरार हो गया। हेड कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ अहमदाबाद जाकर नाबालिक लड़की को डिटेन किया और वापस सिरोही लेकर पहुंचे।
Source link
Recent Comments