Sunday, March 26, 2023
spot_img

हत्या के फिराक में घूम रहे थे बदमाश:कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, 4 पिस्तौल और 57 कारतूस हुए थे बरामद


हनुमानगढ़17 मिनट पहले

हथियारों के साथ गिरफ्तार चारों बदमाशों को कोर्ट ने बुधवार तक पीसी रिमांड पर भेज दिया है।

टाउन पुलिस ने सोमवार को 22 एनडीआर चोहिलांवाली के पास ढाणी से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को बुधवार तक पीसी रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस चारों आरोपियों जिले में सक्रिय गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस हथियार के बारे में भी जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी।

हेड कॉन्स्टेबल पुरषोत्तम को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 4 संदिग्ध लोग किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम रतनलाल एएसआई के नेतृत्व में गठित कर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए भेजी। पुलिस टीम ने सभी चारों युवकों को घेरकर हिरासत में लिए। तलाशी के दौरान चारों युवकों के पास 4 अवैध पिस्तौल 57 कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाशों की पहचान संजय कुमार उर्फ रिंकू (25) निवासी बड़ोपल पीएस फतेहाबाद हरियाणा, सतीश कुमार उर्फ मोनू (22) पुत्र राजेन्द्र कुमार मेघवाल निवासी ढाणी खेत खुद चक 3 जेएसएल झांसल पीएस भिरानी, प्रदीप कुमार (22) पुत्र इंद्रजीत नायक निवासी वार्ड 9 ढाणी खेत चक 3 जेएसएल झांसल पीएस भिरानी और विकास (27) पुत्र गंगा सिंह नायक निवासी गांव उझाना नरवाना जिला जिंद हरियाणा के रूप में हुई है।

बदमाश संजय के पास से पुलिस ने 1 अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और 30 कारतूस, बदमाश सतीश के पास से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और 10 कारतूस, बदमाश प्रदीप कुमार से 1 देशी कट्टा और 10 कारतूस और बदमाश विकास कुमार से 1 देशी कट्टा 12 बोर और 7 कारतूस बरामद किए हैं। सभी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई खुलासे भी किए। पूछताछ में संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही वह सुभाष बिश्नोई निवासी बड़ोपल हरियाणा और सतीश जाट निवासी चुबकिया ताल पीएस सिद्धमुख चूरू की मौका मिलते ही हत्या करने की फिराक में था। इसलिए अपने पास पिस्टल और इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस लेकर घूम रहा था। वहीं सतीश कुमार, विकास और प्रदीप कुमार उर्फ शूटर के टाउन पुलिस थाना में पिछले साल हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि संजय के खिलाफ पहले फतेहाबाद पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज है। सतीश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक मामला, संजय के खिलाफ एक मामला हत्या का, 3 लड़ाई-झगड़े और एक अवैध शराब का दर्ज है। वहीं प्रदीप उर्फ शूटर के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करने के आरोप में 2 मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments