सवाई माधोपुरएक मिनट पहले
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हमीर ब्रिज कच्ची बस्ती के लोग।
सवाई माधोपुर के बजरिया क्षेत्र स्थित हमीर ब्रिज कच्ची बस्ती के महिला पुरुष सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हम्मीर ब्रिज कच्ची बस्ती निवासी अनारो ने बताया कि सवाई माधोपुर के हमीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए प्रशासन ने हमीर ब्रिज कच्ची बस्ती के कुछ कच्चे पक्के मकानों सहित झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ने के लिए चिन्हित किया है। प्रशासन ने मकानों को चिन्हित करते हुए मकानों पर निशान लगा दिए है। कच्ची बस्ती के लोगों का कहना है कि वे लोग पिछले 50 सालों से हमीर ब्रिज कच्ची बस्ती में रह रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक उन्हें ना तो पट्टे दिए है। उन्हें किसी भी तरह की कोई भी योजना में आवासों की सुविधा नहीं दी की गई है।
अब प्रशासन हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण को लेकर उनके कच्चे-पक्के मकानों सहित झुग्गी झोपड़ियों को हटाने को लेकर नोटिस दिया है। इसी के साथ ही उनके कच्चे-पक्के मकानों पर निशान लगा दिए गए है। कच्ची बस्ती के लोगों ने मांग की है कि उनके कच्चे-पक्के मकानों व झिग्गी झोंपड़ियों को नहीं तोड़ा जाए। अगर हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण को लेकर उनके मकानों को तोड़ा जाता है तो उनके रहने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए।
Source link
Recent Comments