Sunday, March 26, 2023
spot_img

नाटक जैसा तुम कहो को खूब मिली तालियां:केशव गुप्ता के निर्देशन में रवीन्द्र मंच पर हुई नाटक की प्रस्तुति, कलाकारों ने दर्शकों को जमकर हंसाया

जयपुर24 मिनट पहले

कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से केशव गुप्ता की ओर से निर्देशित नाटक जैसा तुम कहो का मंचन रवीन्द्र मंच के मिनी थिएटर में हुआ ।

कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से केशव गुप्ता की ओर से निर्देशित नाटक जैसा तुम कहो का मंचन रवीन्द्र मंच के मिनी थिएटर में हुआ । नाटक जैसा तुम कहो बिना विचारे जो करे वो पाछे पछताय कहावत को चरितार्थ करता है। नाटक में पति-पत्नि की नोंक झोंक को बड़े ही हास्य अंदाज में प्रस्तुत किया गया। नाटक में बूढे़ माता-पिता को अकेला छोडकर विदेशों में बच्चों के सैटल होने की परम्परा के दुष्परिणामों को खोजने की कोशिश भी की गई। नाटक की पूरी कहानी पति पत्नी के रिश्तों को लेकर बुनी गई है, जिसमें तकरार एवं एक दूसरे की भावनाओं के प्रति प्यार दोनों का समन्वय प्रस्तुत किया गया।

नाटक की पूरी कहानी पति पत्नी के रिश्तों को लेकर बुनी गई है, जिसमें तकरार एवं एक दूसरे की भावनाओं के प्रति प्यार दोनों का समन्वय प्रस्तुत किया गया।

कलाकारों के संजीदा अभिनय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाने के साथ साथ उनकी आंखें नम करने पर भी मजबूर कर दिया। नाटक में पुरुषोत्तम राना-अर्जुन देव, लक्ष्मी-ऋचा पालीवाल, कमल सक्सेना-विनय यादव, दीपा सक्सेना-रिया सैनी, मंगल-अमन कुमार आदि ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। नाट्य पार्श्व में वॉइस ओवर-मानस, प्रकाश व्यवस्था-केशव गुप्ता, रूपसज्जा-असलम पठान, वस्त्र सज्जा-ओशी गुप्ता, पार्श्व संगीत-मानस मोरवाल, मंच सज्जा-धर्मेन्द्र भारती, बैक स्टेज-आशा गुप्ता, प्रस्तुति प्रबन्धक-सीमा गुप्ता का था। नाटक का लेखन जयवर्धन और परिकल्पना एवं निर्देशन केशव गुप्ता द्वारा की गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments