राजसमंदएक घंटा पहले
पांच चोरो ने विद्युत डीपी को बनाया निशाना, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद।
राजसमंद के कुंवारिया थाना इलाके में सोमवार रात हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां चोरों ने दो जगह बिजली पोल से डीपी को चुरा लिया। वारदात कुंवारिया थाना इलाके के लोढियाना गांव में हुई।
बड़ी बात ये है कि जब चोर बिजली की डीपी चुरा रहे थे तब बिजली की सप्लाई चालू थी। ऐसे में चोरों को करंट लगने का खतरा था। इसके बावजूद सोमवार रात 5 चोरों ने लोढियाना गांव में बिजली की डीपी खोल कर चुरा ली। यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।
डीपी चोरी की दूसरी वारदात कलामतों का खेडा गांव में भी हुई। यहां से भी चोरों ने बिजली की डीपी चुरा ली। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी चोरों को पता लगा रही है।
पुलिस ने जब चोरी की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान रह गई। वीडियो में 5 चोर बिजली की सप्लाई के दौरान ही डीपी खोलते दिखे। आोरपी पिकअप कार लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने डीपी खोलकर पिकअप में लोड की और मौके से फरार हो गए।
डीपी चोरी की घटना लोढियाना गांव में राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी जाट के घर के ठीक सामने हुई। घटना की जानकारी कुंवारिया पुलिस को मिलने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Source link
Recent Comments