Sunday, March 26, 2023
spot_img

पुजारी के पिता ने तोड़ी थी हनुमानजी की प्रतिमा:मंदिर के कारण आरोपी की जमीन का फ्रंट दब रहा था


राजसमंद11 मिनट पहले

हनुमान मंदिर में मूर्ति खण्डित करने के आरोपी को कांकरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राजसमंद जिले की कांकरोली पुलिस ने कोयड में हनुमान मंदिर में मूर्ति को खण्डित करने की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सोमवार को बताया कि कांकरोली थाना इलाके में 22 फरवरी को कोयड में रेल पटरी के किनारे हनुमान मंदिर में प्रतिमा खंडित की गई थी।

इसके बाद कांकरोली थाना में मंदिर के पुजारी रमेश पुत्र नानालाल गमेती ने रिपोर्ट दी। स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। अज्ञात व्यक्ति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एएसपी शिव लाल बैरवा व कांकरोली पुलिस थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने मौका मुआयना किया। पुलिस 4 टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की।

गठित पुलिस टीम ने पुजारी रमेश गमेती के परिवार व मन्दिर के इतिहास को खंगाला तो पुजारी के पिता नानालाल (60) की भूमिका संदिग्ध लगी। पुलिस पूछताछ में नानालाल ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मन्दिर की जमीन सरकारी है व इसके पास स्थित 3 बीधा जमीन पुजारी रमेश के पिता नाना लाल गमेती के नाम है। इस जमीन पर मंदिर बन जाता है व कमेटी बन जाती तो नाना लाल की जमीन का फ्रंट पूरी तरह दब जाता। जमीन की कीमत भी कम हो जाती।

इससे पहले भी नानालाल ने पन्ना धाय सर्कल के पास एक जमीन कब्जे कर रखी थी जो नगर परिषद ने मुक्त करा ली थी। इस प्रकार नानालाल को नुकसान हो रहा था। घटना के दिन नानालाल ने शराब पी व सुबह अंधेरे में आकर अपने खेत में गया। वहां से मंदिर पर जाकर पत्थर से हनुमानजी की मूर्ति को तोड़ दिया। साथ ही पास ही स्थित स्वयं के पूर्वजों की व गंगामाई के चबूतरे को भी पत्थरों से तोड़ दिया व मजदूरी पर चला गया।

नानालाल को कांकरोली पुलिस ने कोयड से गिरफ्तार कर पूछताछ की। कार्रवाई में कांकरोली थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश चन्द्र के साथ पुलिस कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments