भीलवाड़ा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घरों में लगे सीसीटीवी में चोरों के चहरे भी आ रहे नजर
भीलवाड़ा में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। मंगरोप क्षेत्र में पिछले चार दिनों ने अलग अलग क्षेत्रों मे चोरी की घटनाएं हो रही है। जिन पर कोई लगाम नहीं लग रही है। बढ़ती चोरियों के चलते लोगों में पुलिस की गश्त व्यवस्था को लेकर भी रोष बना हुआ है। बीती रात को मंगरोप में चोरी की ऐसी ही घटना सामने आए है। जिसमें चोर साफ नजर आ रहे है। इसके बाद भी पुलिस किसी भी चोर को नहीं पकड़ पाई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हरीश पिता सत्यनारायण कीर ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को चोरों ने उसका घर को निशाना बनाया। एक चोर उसके घर की छत के रास्ते अंदर घुसा और मेन गेट को खोलकर अपनी साथियों को अंदर प्रवेश करवाया। इस दौरान पूरा परिवार घर के एक कमरे में सोया हुआ था। चोरों ने अनाज की कोठी में रखे 34 हजार रुपए व खूंटे से बंधा बकरा चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने नंदराम खटीक के मकान को निशाना बनाया। और घर के अंदर पेटी में रखे 35 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसी तरह सोमवार की रात को दिनेश खटीक के गोदाम में रखे साउंड का करीब 60 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया।
दो सप्ताह पहले 6 जगह हुई चोरी
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही सबलपुरा गांव में दो सप्ताह पहले चोरों ने करीब 6 दुकानों व घरों को अपना निशाना बनाया। यहां चोरों ने दुकानों से काफी मात्रा में खाने पीने का सामने चोरी कर लिया। जिनके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए है।
चोरों की तलाश की जा रही है
मंगरोप थाना प्रभारी ठाकराराम ने बताया कि चोरी के मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध करवाएं गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।
Source link
Recent Comments