धौलपुर6 घंटे पहले
अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को बुलाकर समझाया और युवक से सभी आईडी ब्लॉक करवाई।
अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गार्जियन के तहत सरमथुरा पुलिस ने बुधवार को एक युवक और उसके परिजनों को बुलाकर समझाइश की। पुलिस ने युवक की समझाइश पर सोशल मीडिया से बदमाशों को फॉलो कर रहे युवक से सभी आईडी ब्लॉक करवाई।
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बदमाशों और गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवाओं को लेकर प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन गार्जियन चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखकर बदमाशों से प्रभावित हो रहे युवकों को चिन्हित कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पवैनी गांव का युवक विकास मीणा (16) पुत्र संतचरण मीणा कुछ असामाजिक तत्वों को फेसबुक पर फॉलो कर रहा था, जिसकी समझाइश के लिए परिजनों के साथ युवक को थाने बुलाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को थाने पर बुलाने के बाद युवक की काउंसलिंग कराई गई, जिसके बाद युवक से फेसबुक पर आईडी को एडिट कराने के बाद बदमाशों से अनफॉलो कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में गलत राह पर जा रहे युवाओं को सही राह दिखाने के लिए ऑपरेशन गार्जियन शुरू किया गया है। इसके तहत लगातार पुलिस द्वारा युवाओं को बदमाशों से दूर रखा जा रहा है।
Source link
Recent Comments