भीलवाड़ा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
टेकरी हनुमान मंदिर से सात दिन पहले दान पात्र चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मंदिर में चोरी करने की बात को कबूल किया है। पुलिस दोनों से मंदिर में चोरी की गई नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही क्षेत्र में हुई अन्य चाेरी के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को थाना क्षेत्र में आने वाले टेकरी हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े किसी ने दानपात्र तोड़कर चोरी की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फूटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। जांच करते हुए पुलिस ने सोडास करेड़ा हाल सांगानेर कच्ची बस्ती निवासी राजू (30) पुत्र उदा भील व बिलिया निवासी पिंटू उर्फ देवीसिंह (48) पुत्र लक्ष्मणसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चोरी की नकदी बरामदगी के प्रयास कर रही है।
Source link
Recent Comments