झुंझुनूं18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात
शहर के अग्रसेन सर्किल स्थित जांगिड़ पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात सामने आई है। जहा दो अज्ञात नकाबपोश पंप पर रखे गल्ले को उठाकर ले गए। घटना देर रात ढाई बजे के आप पास की। दोनों युवक तेल लेने के बहाने से पेट्रोल पंप पर आए थे, चेहरे को ढ़का हुआ था। उसके बाद मशीन के पास रखे गल्ले को उठाकर ले गए।
चोरी की यह सारी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवक गल्ले का उठाते हुए दिखाई दे रहे है।
इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर नीतिन जांगिड़ ने अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि रात के ढ़ाई बजे के आसपास, दो युवक उनके पेट्रोल पंप पर आए थे। दोनों ने चेहरे को कपडे़ से चेहरे को छुपाया हुआ था। उसके बाद पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को बातां में उलझाकर तेल डालने वाली मशीन के पास में रखे गल्ले को उठाकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि गल्ले में आठ से दस हजार के लगभग रूपए थे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात युवकों की तलाश की जा रही है।
Source link
Recent Comments