बूंदी24 मिनट पहले
बूंदी के कापरेन कस्बे में टीचर कॉलोनी में मंगलवार रात चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर ले गए।
बूंदी के कापरेन कस्बे में टीचर कॉलोनी में मंगलवार रात चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर ले गए। परिवार के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। परिजन शादी समारोह से घर लौटे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
कापरेन थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि टीचर कॉलोनी निवासी किराना व्यापारी प्रेमचंद गुप्ता ने बुधवार शाम को मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को दिन में मकान का ताला लगाकर परिवार सहित केशवरायपाटन में शादी समारोह में चला गया और रात्रि को वापस नहीं आया। बदमाशों ने मौका देखते हुए सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, सोने की चेन, कान के टॉप्स और चांदी की पायजेब आदि ले गए।
सुबह दुकान खोलने के लिए मकान पर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा। बदमाशों ने जेवरात और नकदी की तलाश में कमरे में रखे डबल बेड का सामान और कपड़े आदि भी फैला रखे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को पड़ोस में दो विवाह आयोजन थे। मकान के सामने ही आयोजन होने से चहल पहल बनी हुई थी। इसके बावजूद मौका देखकर चोर घर में घुस गए।
Source link
Recent Comments