Monday, March 27, 2023
spot_img

सूने मकान में चोरों ने बोला धावा:11.30 लाख के सोने-चांदी के गहने व नगदी चोरी, मकान मालिक को पड़ोसी ने फोन कर दी सूचना

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मकान में चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान

सीकर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। हर दिन चोरी की बड़ी वारदातें सामने आ रही है। चोरों ने अब सूने मकान को निशाना बनाया है, जहां से चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने व नगदी चुराकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात की सूचना मकान मालिक को पड़ोसियों ने दी। जिसके बाद मालिक मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कराया l

मकान मालिक गोवर्धन निवासी सुंदरपुरा ने बताया है कि गांव सुंदरपुरा में उसके भाई शंकरलाल, सुरेश कुमार व उनका सांझा मकान है। वह औरंगाबाद रहता है और उसके भाई भोपाल रहते हैं। पिछले 2 महीने से उनका यह मकान बंद पड़ा हुआ था, जिसमें रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने मकान में पड़े हुए 10 लाख के सोने-चांदी के गहने व 1 लाख 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली और भाग गए।

इस घटना की सूचना उन्हें आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मकान पर आकर देखा कि उनके मकान के ताले टूटे हुए पड़े थे और मकान के अंदर से लाखों के गहने व नगदी चोरी हो गई थी। जिसके बाद मकान मालिक ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाना रानोली में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह कर रहे है l

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments