Monday, March 27, 2023
spot_img

होली पर सीकर में तीन 3 RAC रहेगी तैनात:पीसीसी चीफ डोटासरा ने सीकर में किया होलिका दहन, कल होगी धुलंडी

सीकर3 घंटे पहले

सीकर के पालवास रोड पर होलीखेड़ा में होलिका दहन के दौरान मौजूद लोगों की भीड़।

सीकर जिले में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। आज शाम की मुहूर्त में सीकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर होलिका दहन किया गया। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने नवलगढ़ रोड स्थित आवास पर परिवार के साथ होलिका दहन किया। वहीं इस बार होली के पर्व पर सीकर में तीन आरएसी टीम तैनात रहेगी। जो जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखेगी।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि होली का त्यौहार सतरंगा त्यौहार है जो हर परिवार में खुशियां लेकर आता है। राजस्थान में इस त्यौहार को सभी कमेटी के लोग एक साथ मिलजुलकर मनाते हैं। सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि होली के पर्व पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 आरएसी टीम तैनात रहेगी। हर टीम में 75-75 पुलिसकर्मी रहेंगे। इसके अलावा 150 होमगार्ड, पुलिस लाइन के 50 जवान सहित संबंधित क्षेत्रों में थानों का जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेगा।

परिवारजनों और पड़ोसियों के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के परिवार ने भद्राकाल में किया होलिका दहन

राज्यसभा सांसद और सीकर के मूल निवासी घनश्याम तिवाड़ी के परिवार ने भद्राकाल में ही होलिका दहन किया। परिवार के अंगद तिवाड़ी ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार उनके परिवार के कुछ सदस्य किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे थे इसी दौरान उन्हें रास्ते में भद्रा मिली। इस पर पूर्वजों ने कहा कि रास्ते में भद्रा के मिलने से उनका काम अच्छा नहीं होगा। ऐसे में भद्रा ने पूर्वजों को आशीर्वाद दिया कि तुम्हारे वंशज जो भी शुभ कार्यक्रम भद्राकाल में करेंगे वह ज्यादा फलीभूत होगा। तब से ही परिवार भद्राकाल में ही होलिका दहन, शादी जैसे आयोजन करता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments