Friday, March 24, 2023
spot_img

आज होली परवान पर:दम्माणी चौक, साले की होली में सबसे बड़ा होलिका दहन, शहर में सैकड़ों स्थानों पर होगा दहन

बीकानेरएक घंटा पहले

बीकानेर में होली की मस्ती परवान चढ़नी शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से चल रहे आयोजनों के बीच सोमवार को होली के दिन बहनों ने भाईयों के तिलक निकाला। अब शाम ढलने के साथ ही शहर में जगह-जगह होलिका दहन होगा। बीकानेर परकोटे में सबसे बड़ा होलिका दहन दम्माणी चौक और साले की होली में होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बीकानेर शहर में सैकड़ों जगह होलिका दहन होगा। इन दोनों जगह अलग-अलग समय होलिका दहन होगा। होलिका दहन के चलते रात बारह बजे और इसके बाद भी इन मोहल्लों में मेले जैसा माहौल रहेगा।

तरह तरह के स्वांग बनकर युवक शहर में घूमते हैं। हर्षों के चौक में ऐसे ही एक स्वांग के साथ लोग।

पिछले एक सप्ताह से बीकानेर में होली के उपलक्ष्य में परंपरागत कार्यक्रम चल रहे थे। बिस्सों के चौक, आचार्यों के चौक, कीकाणी व्यासों के चौक में जहां रम्मत का आयोजन हुआ, वहीं हर्षों के चौक हर्ष-व्यास जाति के बीच पानी का खेल हुआ। होली की जबर्दस्त रंगत बारह गुवाड़ एरिया में देखने को मिल रही है। नत्थूसर गेट से मोहता चौक, मोहता चौक से बड़ा बाजार, हर्षों के चौक से दम्माणी चौक, साले की होली, जस्सूसर गेट, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार सहित अनेक क्षेत्रों में मंगलवार को होली की जबर्दस्त रौनक रहेगी। यहां आज शाम शुरू होने वाली भीड़ मंगलवार शाम तक अनवरत रहेगी।

कल यहां होंगे आयोजन

  • नत्थूसर गेट पर तणी तोड़ने की परम्परा का निर्वहन इस बार भी होगा। नत्थूसर गेट पर तणी तोड़ने का दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
  • हर्षों के चौक से हर्ष समाज का दुल्हा तैयार होकर व्यासों के घरों पर पहुंचेगा, जहां बकायदा दुल्हे की तरह ही परम्परा का निर्वहन होगा। इसमें हर्ष समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर विभिन्न मोहल्लों में पहुंचेंगे। परंपरा के अनुसार तय घरों के आगे दुल्हे का स्वागत होगा। कीकाणी व्यासों के चौक, लालाणी व्यासों के चौक बारातियों का भी स्वागत होगा।
  • व्यास, आचार्य और अन्य जातियों की गैर निकलेगी। बारह गुवाड़ से भी गैर निकलेगी। जिसमें परंपरागत गीत गाते हुए लोग अनेक मोहल्लों में पहुंचेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments