जयपुर33 मिनट पहले
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान की ओर से निर्मित पूर्णावधि नाटक मेरी मां की प्रस्तुति हुई।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान की ओर से निर्मित पूर्णावधि नाटक मेरी मां की प्रस्तुति हुई। इसमें लोक-संस्कृति और राजस्थान दर्शन से भरपूर एक अद्भुत दास्तां की झलक नजर आई। मणिमधुकर के उपन्यास पिंजरे में पन्ना पर आधारित इस नाटक का नाट्य रूपान्तरण राजस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी जयरूप जीवन की ओर से किया गया है और रंगमंच के सीनियर फैलो डाॅ. चन्द्रदीप हाडा की परिकल्पना और निर्देशन में यह नाटक मंचित किया गया।
इसमें लोक-संस्कृति और राजस्थान दर्शन से भरपूर एक अद्भुत दास्तां की झलक नजर आई।
यह नाटक राजस्थान की लोक संस्कृति और पर्यटन को ध्यान में रख कर निर्मित किया गया है, जिसमें गीत विनय शर्मा ‘अंकुश’ ने लिखे हैं। संगीत पं. आलोक भट्ट ने दिया है। संवाद तपन भट्ट ने लिखे हैं। नृत्य संरचना शालिनी माहेश्वरी की हैं। चित्र निर्माण संदीप सुमहेन्द्र तथा वीडियो सम्पादन अंकित जैन ने किया है। मंच पर लक्ष्य सिंह, अमनदीप कौर, अजय सिंह शेखावत, संजय व्यास, देवेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, भूषण शर्मा, प्रकाश सैनी, हिना केसवानी, अंकित सिंह, शुभम मीणा, कष्ण शर्मा, सार्थिका माथुर, रमनदीप कौर ने अभिनय किया। नृत्य मेघा शर्मा, कशिश शर्मा, बरसा झवर, वंशिता काबरा, टीना माहेश्वरी, देवांशी मंगल की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा और मंच परे प्रकाश परिकल्पना पवन शर्मा, रूप-सज्जा संजय सेन, घ्वनि व संगीत संचालन, वस्त्र परिकल्पना व सह-निर्देशन मोनिका भार्गव सिंह का रहेगा।
Source link
Recent Comments