बांसवाड़ा10 घंटे पहले
विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते कांग्रेसी
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में एसबीआई बैंक के सामने कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया, हाथों में तिरंगा लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश रैली निकाली और एसबीआई बैंक के सामने पहुंचे और सभा का आयोजन किया।
क्षेत्रीय विधायक रमीला खड़िया एवं ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। पीसीसीसी सदस्य हंसमुख सेठ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज धरना प्रदर्शन किया गया जा रहा है और पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मोदी सरकार के राज में पहले भी कई लोग विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी हजारों हजारों करोड़ रुपए लेकर इस देश को छोड़कर चले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में संसद में कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं और ना अपने उद्योगपति मित्रों के लिए स्टेटमेंट देने को तैयार है। इसलिए कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन में कुशलगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा, विजय खड़िया, मंगू सरपंच सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments