सवाई माधोपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई के दौरान सैंपल लेती टीम।
होली का त्यौहार पास आते ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू हो गया है। सवाईमाधोपुर के मलारना चौड़ और मलारना स्टेशन में सोमवार को कार्रवाई की गई। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने टीम ने घी का सैंपल लिया।
CMHO डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बताया कि कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन पर अभियान चलाया जा रहा है। फूड सेफ्टी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह व बाबूलाल तनया की टीम ने सोमवार को मलारना चौड और मलारना स्टेशन पहुंची। यहां पहुंचकर टीम ने मलारना चौड़ में घी का सैंपल लिया। यहां मित्तल ब्रदर्स फर्म पर संदिग्ध मानते हुए घी के दो सैंपल लिए गए। यहां बाजार में पाम ऑयल को घी बताकर बेचा जा रहा था।
मलारना स्टेशन में भी तेल का सैंपल लिया गया। टीम को देखकर दोनों जगहों पर व्यापारी हड़बड़ी में अपनी-अपनी दुकानों पर ताला लगाकर चले गए। डॉ. धर्म सिंह मीणा बताया कि जिले में विभागीय टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले की जनता को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयासरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासी से सजग होकर खाद्य सामग्रियों का चयन कर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही प्रयोग करने की अपील की है।
Source link
Recent Comments