दौसा23 मिनट पहले
बैजूपाडा क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम ऑफिस में कॉलेज खोलने की मांग की है।
दौसा जिले बैजूपाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के लोगों ने राज्य बजट में कोई बड़ी सौगात नहीं मिलने का आरोप लगाया है। इन्होंने रिवाइज बजट में एसडीएम ऑफिस व कॉलेज की घोषणा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे लेकर मीणा छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश झुथाहेडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि रिवाइज बजट में अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैजूपाडा क्षेत्र में पंचायत समिति, पुलिस थाना व तहसील मुख्यालय है। लेकिन उपखंड अधिकारी ऑफिस नहीं होने से लोगों को 20 किलोमीटर दूर मंडावर जाना पड़ता है। साथ ही क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर रहना पड़ता है, जिससे ग्रामीण अपनी बालिकाओं को पढ़ाई के लिए शहरों में नहीं भेजते हैं।
लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि बैजूपाड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे में अगर रिवाइज बजट में उपखंड़ अधिकारी ऑफिस व कॉलेज नहीं खोली गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान सियाराम मीणा, रामदयाल मीणा, भरत लाल मीणा, जयसिंह सैन, सचिन राणा, चिरंजी नेता जीएसएस अध्यक्ष, डॉ हीरालाल, मुकेश ढिगारिया, छोटेलाल सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments