उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सुविवि की यूजी और पीजी की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होगी। इसमें संघटक आर्ट्स-साइंस-कॉमर्स-लॉ सहित संबद्ध 198 कॉलेजों के 179275 विद्यार्थी 65 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। पहले दिन दो पारियों में हिंदी साहित्य और इतिहास के पेपर होंगे। पहली पारी सुबह 7 से 10 बजे और दूसरी पारी की सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। एक मार्च के बाद परीक्षाएं तीन पारियों में होंगी। पहली पारी सुबह 7 से 10, दूसरी सुबह 11 से दोपहर 2 और तीसरी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरसी कुमावत ने बताया कि पहली बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। परीक्षा केन्द्र में स्ट्रॉन्ग रूम, प्राचार्य कक्ष और परीक्षा कक्षों में कैमरे लगवा दिए हैं। इन्हें विवि स्टॉन्ग रूम से जोड़ा गया है। परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, ताकी शिकायत पर जांच के बाद संबंधित परीक्षा केंद्र और नकलची पर कार्रवाई की जा सके।
सर्वाधिक 102235 परीक्षार्थी बीए में, कोरोनाकाल की छूट खत्म
कोर्स में अभ्यर्थी
- 12380 बी कॉम
- 11068 बीएससी
- 10029 एमए प्री.
- 9344 एमए फा.
विवि के उड़नदस्ता समन्वयक प्रो. बीएल वर्मा के नेतृत्व में चार अलग-अलग उड़न दस्ते केंद्रों पर जाकर भी गहनता से जांच करेंगे। प्रो. वर्मा ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे मोबाइल जैसे डिजिटल उपकरण परीक्षा केंद्रों पर नहीं लाएं, ऐसा करने पर भी नकल प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
सुविवि में 1.79 लाख में सर्वाधिक 102235 परीक्षार्थी बीए में पंजीकृत हैं। इस साल सभी परीक्षाओं में सभी पाठ्यक्रमों की सभी पांच इकाई के प्रश्न पूछे जाएंगे यानी कोरोना महामारी में दी गई दो यूनिट की छूट अब खत्म कर दी गई है। खण्ड (अ) प्रत्येक इकाई से दो प्रश्न, खण्ड (ब) प्रत्येक इकाई से दो प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न, खण्ड (स) पांच में से कोई दो प्रश्न हल करने होंगे। जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर नहीं दिख रहे हैं, उन्हें परीक्षा विभाग में संपर्क करना होगा। दूसरे चरण में स्नातकोत्तर की अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी।
Source link
Recent Comments