अलवर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृत राम सिंह।
अलवर के किशनगढ़बास के निकट बासकृपाल नगर में रविवार रात को रोड पार करते समय 65 सालके व्यक्ति राम सिंह को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता है। कार के नंबर लेकर पुलिस को जानकारी दी है।
परिजन उदयवीर ने बताया कि बास कृपालनगर में मेले के आयोजन को लेकर मंदिर में तैयारियां चल रही है। रात को उनके पिता राम सिंह मंदिर में जा रहे थे। जब रोड क्रॉस किया तो कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनको किशनगढ़बास के अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने अलवर रैफर कर दिया। अलवर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के तीन बेटे-बेटी हैं। खुद मजदूरी करता है।
कार के नंबर पुलिस को दिए
मृतक के बेटे ने बताया कि कार के नंबर पुलिस को बताए। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। इधर, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
Source link
Recent Comments