कोटा35 मिनट पहले
फाइल फोटो।
बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ जयपुर विद्युत वितरण निगम कोटा की टीम ने कार्रवाई की है। बिजली विभाग की टीम ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में करीब 4 रोड लाइट कनेक्शनों को काटा है। पिछले 3 साल से बिजली विभाग का नगर निगम पर डेढ़ करोड रुपए का बकाया चल रहा था। जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा तब तक इन सड़कों पर आने जाने वाले लोगो को रात में अंधेरे से गुजरना होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी करीब 32 लाख रूपए का बिल जमा नहीं कराने पर बिजली विभाग की टीम ने 25 ट्रांसफार्मरों को उतारा है।
बिजली विभाग के AEN आशीष गरासिया ने बताया नगर निगम के बिजली कनेक्शनों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए बकाया होने पर सोमवार को देवनारायण आवास योजना, धाकड़खेड़ी, कैथून रोड, बंधा धर्मपुरा रोड, रावतभाटा रोड के आसपास की रोड लाईटों के कनेक्शन काटे हैं। साथ ही मंडाना, ताथेड़, दसलाना, रानपुर में 25 थ्री फेज कनेक्शन काटे है। इन पर 1 साल से 32 लाख रूपए का बकाया चल रहा था। इनके ट्रांसफार्मर भी उतारे गए हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं करने पर ये कार्रवाई की है।
Source link
Recent Comments