पाली41 मिनट पहले
पाली के सुमेरपुर रोड बांडी नदी पूल के निकट गोदाम में पड़ा युवक का शव।
पाली के सुमेरपुर रोड बांडी नदी पुल के निकट बजरंग बाड़ी में जाने वाले रास्ते में एक निर्माणाधीन गोदाम में चौकीदारी करने वाले युवक की सोमवार देर रात को किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की बॉडी पर पांच से ज्यादा चाकू के वार किए गए। गला घोंट उसकी हत्या की गई। सूचना पर मंगलवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
पाली के सुमेरपुर रोड बांडी नदी पूल के निकट गोदाम में युवक की हत्या के बाद जांच करती कोतवाली पुलिस।
कोतवाली SHO रविन्द्रसिंह खिंची ने बताया कि मृतक की पहचान डेंडा निवासी 35 साल के राणाराम मेघवाल पुत्र गेमारा मेघवाल के रूप में हुई। यहां गोदाम की चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा था। मृतक यहा चौकीदारी करता था और अपनी पत्नी के साथ गोदाम में बनी कमरे में रहता था। रविवार को उसकी पत्नी डेंडा गांव ढूंढ के कार्यक्रम को लेकर गई हुई थी। सोमवार रात को किसी ने युवक की हत्या कर दी। युवक की पीठ, पेट, जांघ सहित कई जगह चाकू से वार किया गया। इसके साथ ही युवक का चुंदड़ी से गला घोट हत्या की गई। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। ताकि हत्यारों के बारे में पता लगाया जा सके।

पाली में गोदाम में बने कमरे में बिखरा पड़ा सामान।
रंजिश के चलते हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रंजिश के चलते संभवत युवक की हत्या की गई। उसके कान में सोने के लूंग पहने हुए मिले। चाकू से युवक पर कई वार किए गए। उसके बाद गला भी गोटा गया ताकि युवक जिंदा न रहे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पास के गोदाम में काम करने वाला हीरालाल चाबी देने आया तब युवक की शव गोदाम परिसर में पड़ा मिला। इस पर उसने गोदाम मालिक आमीन भाई छीपा को सूचना दी।
Source link
Recent Comments