Tuesday, May 30, 2023
spot_img

संत कबीर नगर में प्रशासनिक चूक : पार्षद पत्नी की जगह पति ने ली शपथ, किसी की नजर नहीं – संत कबीर नगर में पार्षद पत्नी की जगह पति ने ली शपथ


निर्वाचित पार्षद मोमिना के स्थान पर उनके पति सद्दाम हुसैन ने शपथ ली। (नीले घेरे में)
फोटोः अमर उजाला।

विस्तार

संतकबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को नगर पंचायत धर्मसिंघवा में सभापति व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासनिक चूक सामने आई है. शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद की पत्नी की जगह उनके पति ने लाइन में खड़े होकर शपथ ली. जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

शुक्रवार को बरगदवा वार्ड के दिहवापर उद्यान में नगर पंचायत धर्मसिंघवा से निर्वाचित सभापति व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्ष वसीउद्दीन बसपा से चुनाव लड़कर चुने गए थे, इसलिए इस स्थिति में बसपा समर्थक ज्यादा थे।

मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के अंतिम चरण में उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी संदीप सरोज सहित प्रशासन के अन्य कर्मी मंच पर आए और शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.

इसी बीच वार्ड नंबर आठ केंचुआ से निर्वाचित पार्षद मोमिना की जगह उनके पति सद्दाम हुसैन ने शपथ पत्र की कॉपी लेने पार्षदों की लाइन में खड़े होकर शपथ ली. जिम्मेदार प्रशासन कर्मियों में शपथ लेने वाले सदस्यों की जानकारी लेने का साहस नहीं हुआ। शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद इस घटना की चर्चा होने लगी. इस संबंध में उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह ने बताया कि गलती हुई है. सदस्य को पुन: तहसील में बुलाकर शपथ दिलाई जाएगी।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments