Sunday, June 4, 2023
spot_img

पति की मौत के बाद दरिंदगी बनी ससुराल: विधवा को कमरे में बंद किया, रोटी के नाम पर पीटा; बैंक पो मौत के बाद राक्षस बने ससुराल वाले, विधवा के खाते से लिए पैसे, विरोध करने पर पीटा


महिला अपराध,
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बैंक पीओ की विधवा पत्नी की हालत दयनीय है। पति ने क्या छोड़ा, ससुराल वालों के तेवर ही बदल गए। पति की मौत के बाद ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं विधवा के सहारा बैंक खाते से भी लाखों रुपए निकाल लिए गए। पीड़िता द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर कोर्ट में अर्जी दी गई। न्यायालय के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.

यहाँ मामला है

शहर के यदुवंश नगर की रहने वाली नेहा यादव ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. बताया कि पति शिवनंदन जनपद एटा के केनरा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थे। 26 मई 2022 को पति की मौत हो गई। इसके बाद ही सास कृष्णा प्यारी, ननद सोनम और रजनी पति की संपत्ति हड़पने की कोशिश करने लगीं।

इसे भी पढ़ें- तपस्थली को नहीं मिल सका ‘वरदान’ महाभारत युद्ध के बाद पांडवों ने की थी तपस्या, यहां पहुंचना मुश्किल

खाते से निकाली गई राशि

इसी बीच उक्त लोगों ने धोखे से पति के खाते में जमा करीब 12 लाख रुपये निकाल लिये. रुपये निकालने का कारण पूछा तो मारपीट कर दी। इसके बाद उनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. जब वह सोने जाती तो कमरे की बिजली कट जाती। उसे भूखा-प्यासा रखा जाता था। कुछ समय पहले उसका करीब 25 लाख का सारा सामान छीनकर घर से निकाल दिया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं किये जाने पर पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments