यूट्यूबर अगस्त्य चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल क्षेत्र में हुए हादसे में यू ट्यूबर बाइक सवार अगस्त्य चौहान की मौत के मामले में पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली है. अब उनके परिजन और पिता जितेंद्र चौहान आठ मई को यहां आ सकते हैं। उनके आने पर पुलिस उन्हें हादसे से जुड़े तथ्य दिखाएगी। इसके आधार पर मामले से जुड़े फैसले पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि देहरादून के अगस्त्य चौहान दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे पर साथी बाइक सवारों के साथ बाइक राइडिंग के लिए आए थे. तभी बुधवार सुबह एक हादसे में उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनके साथ आमिर मजीद, हरीश, जहीर और सूरज भी थे। बैकअप कार में दो और दोस्त थे। इनमें आमिर को छोड़कर बाकी सभी जेवर टोल से लौटे हैं। दोनों जेवर से टप्पल की ओर आगे बढ़े।
कुछ देर बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया और इसी बीच हादसे में अगस्त्य की मौत हो गई। इस दौरान हेलमेट टूटा हुआ था और उसके सिर पर चोट का निशान पाया गया। इसके अलावा बाइक के फिसलने, बाइक का हैंडल, एग्जॉस्ट, फुटरेस्ट टूटा होने के सबूत मिले हैं। हालांकि पुलिस को एक कैमरा भी मिला है। जिसमें कई रिकॉर्ड मिले हैं। उधर, पिता की ओर से कुछ सवाल उठाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है।
जिसमें साथियों द्वारा सूचना आदि में देरी करने का आरोप है। परिवार का आरोप है कि मौत हत्या है। इसकी जांच होने दीजिए। इस मामले में एसपी देहात पलाश बंसल का कहना है कि सोमवार को परिवार से आने की सूचना है. यहां आने पर उन्हें हकीकत दिखाई जाएगी। इसके बाद परिजन जो भी फैसला करेंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Source link
Recent Comments