Saturday, June 3, 2023
spot_img

अगस्त्य चौहान: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के पिता ने देखा आखिरी वीडियो, केस दर्ज, दोस्त आया जांच के घेरे में


यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत
फोटोः फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ के टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे पर देहरादून के यूट्यूबर बाइक सवार अगस्त्य चौहान की मौत के मामले में परिजन सोमवार को टप्पल पहुंचे. इस दौरान वीडियो साक्ष्य और मौके को देखने के बाद परिजन मान गए कि यह हत्या नहीं बल्कि हादसा है। लेकिन उन्हें अंदेशा है कि हादसा आमिर या किसी और साथी की बाइक से टकराने से हुआ है। इस आधार पर पुलिस ने दी गई तहरीर पर दुर्घटना की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस जांच करते हुए साथी को बुलाने पर विचार कर रही है।

अगस्त्य चौहान का गो प्रो कैमरा

देहरादून के बाइक सवार अगस्त्य चौहान की तीन मई की सुबह हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन शव लेने आए परिजन इसे हत्या बता कर चले गए. इसके बाद दो दिन पहले परिवार की ओर से पुलिस को ऑनलाइन तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस को मौके पर जांच के बाद कैमरा मिला, जिसमें मिले मेमोरी कार्ड के वीडियो से हादसा साफ हो गया।

पता चला कि अगस्त्य अपने साथियों के साथ जेवर टोल तक आया था। इसके बाद तीनों साथी लौट गए, जबकि अगस्त्य और अमीर मजीद आगरा की ओर बढ़े। इसी बीच सड़क से यू-टर्न ले लिया, तभी हादसे में उसकी मौत हो गई। उस समय उनकी बाइक की गति मीटर में 294 किमी प्रति घंटा थी। अगस्त्य के पिता सोमवार दोपहर थाने पहुंचे।

उन्होंने थानाध्यक्ष से हादसे को लेकर विस्तार से बातचीत की। साथ में पांच मिनट का वीडियो देखा। इसके बाद दुर्घटनास्थल पहुंचे। बाद में वापस थाने आकर उन्होंने तहरीर में दो और पंक्तियां जोड़ीं, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि दुर्घटना या तो बेटे की बाइक के दोस्त की बाइक से टकराने या किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद हुई है. इस आधार पर पुलिस ने दुर्घटना की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। एसपी देहात पलाश बंसल के मुताबिक अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जरूरत पड़ी तो साथी आमिर मजीद को बुलाया जाएगा।


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments