Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Agra Fire News: लोहामंडी में एसी में शॉर्ट सर्किट से लोहे के व्यवसायी के घर में लगी आग, परिवार की जान बची आगरा


घर में जला सामान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र की जगन्नाथपुरम कॉलोनी में रविवार तड़के एसी में शार्ट सर्किट से लोहा व्यवसायी दिनेश अग्रवाल की कोठी में आग लग गयी. आग लगने से घर में कोहराम मच गया। गनीमत रही कि एसी में अचानक धमाका हुआ तो भतीजा अंकुर अग्रवाल की नींद खुल गई। उसके बाद उसने (एमसीबी) को नीचे गिरा दिया ताकि आग पूरी कोठी में न फैल सके और व्यापारी का परिवार कोठी से सुरक्षित निकल गया. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

यहाँ मामला है

जगन्नाथ पुरम निवासी दिनेश अग्रवाल लोहे का कारोबार करते हैं। उनका दो मंजिला मकान है। वह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी भाभी रजनी अग्रवाल और भतीजा अंकुर अग्रवाल रहते हैं। परिजन ने बताया कि करीब 15 दिन पहले एसी व आउटडोर में खराबी आ गई थी। इस पर उसकी मरम्मत करवा दी। ठीक करवाने के बाद इंडोर प्रॉब्लम आ गई। दो दिन पहले इसे फिर से ठीक किया गया। रविवार तड़के करीब तीन बजे अंकुर के कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया।

इसे भी पढ़ें- यूपी: सुहागरात पर उठा दुल्हन का पर्दा, चेहरा देख उड़े दूल्हे के होश; रियल लाइफ ने परिवार को किया शर्मसार


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments