कोर्ट से बाहर आते केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने बघेल समेत 38 आरोपियों को बरी कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मामला साल 2016 का है
दरअसल, साल 2016 में एक समुदाय विशेष द्वारा बघेल समाज के युवक को शौचालय पिलाने का मामला सामने आया था. इसके विरोध में केंद्रीय मंत्री बघेल, पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान भाजपा, भाजपा नेता कल्पना धाकरे व पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया ने समुदाय विशेष के खिलाफ आंदोलन किया. मामले ने तूल पकड़ा तो इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही थी
मामले में एत्मादपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सोमवार को सुनवाई के दौरान विशेष अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने गुण-दोष के आधार पर आरोपी को बरी कर दिया. सभी को बरी कर दिया गया। बघेल के इस मामले की पैरवी एडवोकेट केके शर्मा, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा और एडवोकेट विजय शर्मा ने की.
Source link
Recent Comments