सामूहिक विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के विनायक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू समुदाय के 136 जोड़ों का निकाह और मुस्लिम समुदाय के 14 जोड़ों का निकाह कराया गया।
प्रभारी सीडीओ भालचंद त्रिपाठी ने बताया कि पहले जिन परिवारों में बालिकाएं पैदा होती थीं, उन्हें बालिकाओं के विवाह की चिंता सताती थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बेटियों को पीला करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में विवाह पूरे सम्मान और बिना किसी भेदभाव के संपन्न हो रहे हैं।
जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि जो गरीब परिवार अपने बेटे-बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें यूपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि किसी भी गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़े. संध्या रानी बघेल एडीडीओ एसके ने नवयुगल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी नवयुगल अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि चार मार्च को एक बार फिर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति जिला पंचायत, नगर निगम, प्रखंड में अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एडीओ समाज कल्याण आदि मौजूद रहे.
Source link
Recent Comments