मृतक किसान जितेश उर्फ भानू
फोटोः फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के गंगिरी थाना अंतर्गत बिलोना गांव निवासी 32 वर्षीय किसान जितेश उर्फ भानु पुत्र रणवीर सिंह उर्फ अनुरुद्ध रविवार की शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली में मटर की बोरियां लादकर जिला कासगंज के मोहनपुरा मंडी जा रहे थे. तभी ढोलना थाना क्षेत्र के नदी पुल के पास अचानक किसान ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरकर घायल हो गया.
घायल किसान को पहले छर्रे ले जाया गया, फिर इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में जीतेश की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव व परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए किसान का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया। मृतक किसान अपने पीछे एक पुत्र, पत्नी व माता-पिता को रोता-बिलखता छोड़ गया है.
Source link
Recent Comments