नई सीडीओ आकांक्षा राणा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आकांक्षा राणा ने विकास भवन पहुंचकर अलीगढ़ सीडीओ का कार्यभार संभाला। नई सीडीओ आकांक्षा राणा 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और आईआईटीयन भी हैं।
सीडीओ आकांक्षा राणा यूपी के जालौन के उरई की रहने वाली हैं। प्रारंभिक शिक्षा उत्तर पूर्वी राज्यों से प्राप्त करने के बाद, उन्होंने IIT कानपुर से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। इससे पहले वह हरदोई में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गोरखपुर जिले में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने प्रयागराज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद की जिम्मेदारी संभाली है.
सीडीओ आकांक्षा राणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वयन, सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मुख योजनाओं का क्रियान्वयन, जमीनी स्तर पर पात्रों के हित में कार्यक्रम एवं जनता दर्शन, समाधान दिवस के दौरान पूर्ण, बेहतर क्रियान्वयन जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जायेगा।
Source link
Recent Comments